Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

गौवंश के हत्यारो के खिलाफ एफआईआर को लेकर किया निगम का घेराव व पुतला दहन

बस्तर संभागीय ब्यूरो जिया कुरैशी की रिपोर्ट
सोमवार को कोर्ट के माध्यम से करवाएंगे निगम, पशु विभाग व संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
निगम का सुस्त रवैया, सक्षम के जवाब से बचते दिखे आयुक्त, भूख हड़ताल स्थगित
जगदलपुर। परपा स्थित कांजी हाउस में मवेशियों की मौत के मामले में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल के बीच सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मवेशियों के मालिकों ने नगर निगम का घेराव किया।
            घेराव करने के बाद सक्षम ने निगम दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने गौवंशों की मौत के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक आंदोलन को जारी रखने की बात कही। वहीं उन्होंने हाईकोर्ट में मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर याचिका दायर करने की बात भी कही है। ऐसे में शाम को निगम दफ्तर के सामने सक्षम कार्यकर्ताओं ने निगम आयुक्त का पुतला फूंकते हुए उन पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया। वहीं प्रदर्शन के बाद उन्होंने आंदोलन को स्थगित करते हुए अब इस लड़ाई का अगला चरण न्यायालय में लड़े जाने की बात कही है। बताया जाता है कि बीते 4 दिनों से लगातार सक्षम का आंदोलन जारी है। सक्षम अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम व महामंत्री कुणाल चालीसगांवकर ने बताया कि इस मामले में निगम आयुक्त से भी बात की गई, लेकिन उन्होंने गोलमोल जवाब देकर दोषियों को बचाने का प्रयास किया है। सक्षम उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है। ऐसे में अब गौवंशों की मौत के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने की मांग की जाएगी। इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कांजी हाउस में कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिली हैं, लेकिन अब गौवंशों को न्याय दिलवाने के लिए वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!