Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

विधानसभा चुनाव हेतु पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन संपन्न

रिपोर्ट@ बस्तर संभागीय ब्यूरो जिया कुरैशी की रिपोर्ट
जगदलपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीना के नेतृत्व एव मार्गदर्शन में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 22 सितंबर 2023 को किया गया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान आने वाली चुनौतियों एव उनसे निपटने के उपायों से अवगत कराना है ताकि सबके सामूहिक प्रयास से अगामी विधान सभा चुनाव निष्पक्ष, निर्विघ्न, पारदर्शी एव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।
                पुलिस उप महानिरीक्षक एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीना और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के द्वारा पुलिस अधिकारियों को मतदान के पहले, मतदान के दिन और मतदान के बाद की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। विधान सभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा आदर्श आचार संहिता लागू होने पर पुलिस के कर्तव्य और उनके कार्यों की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स योगेश देवांगन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा टेंभुकर, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, सभी एसडीओपी, उप पुलिस अधीक्षक, सभी थाना व चौकी प्रभारी एवं थाने के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!