Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता मो. इब्राहिम मेमन की कांग्रेस में हुई वापसी, मेमन खेंमे में भारी उत्साह

जांजगीर-चांपा। मो. इब्राहिम मेमन की पूनः कॉग्रेंस में वापस आना कॉेंगेंस पार्टी को मजबुती मिली है। श्री मेमन पूर्व से ही कॉग्रेंस पार्टी के समर्पित व जुझारू व्यक्तित्व थे व पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 अजीत जोगी के सबसे करीबी नेताओं मे से एक थे। अजीत जोगी ने वर्ष 2016 मे अपनी खुद की पार्टी बनाई तब इब्राहिम मेमन भी जोगी कॉंग्रेस का हाथ थाम लिए थे। उस वक्त भी जोगी शासन काल में अपने विधानसभा के आलावा समुचें प्रदेश में भी जोगी कॉंग्रेस के सक्रिय कार्यक्रर्ता के रूप में उभर के सामने आए थे। इब्राहिम मेमन के जनाधार को कोई नाकार नहीं सकता। श्री मेमन छात्र राजनीति से ही सक्रिय व आंदोलनकारी नेता के छवि से जाने वाले श्री मेमन क्षेत्र और प्रदेश के कई ज्वलंत और जनहित मामलो पर आंदोलन भी किए यही नहीं उन्होंने सडक की लड़ाई लड़ी कई बार जेल की यात्रा भी चुके। एक समय था श्री मेमन जोगी शासनकाल मंे जिले के सबसे पावरफूल नेताओं मे से एक जाने जाते थे। छत्तीसगढ़ जनता कॉंग्रेस के सुप्रिमो स्व0 अजीत प्रमोद जोगी के मृत्यु होने के बाद श्री मेमन स्वतः रातनीति से मुंह मोड़ कर अपने कार्यो में लग गए थे, सक्रिय राजनीति से ताल्लुक रखने वाले मो. इब्राहिम मेमन पुनः घर वापसी पर इब्राहिम मेमन के समर्थकों मंे खासा उत्साह का माहौल देखा जा रहा है श्री मेमन की कॉगेंस पार्टी में वापसी आने से निश्चित ही कांग्रेस जिले में मजबूत मिलेगी।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!