Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

कौबिंग गस्त के दौरान बस्तर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से किया गया गिरप्तार

जगदलपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में जिला में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वही दूसरी तरफ बेसिक पुलिसिंग अन्तर्गत शांति व्यवस्था हेतु लगातार कार्रवाई कर अपराध नियंत्रण की कार्रवाई एवं शाति व्यवस्था स्थापित किया जा रहा है। इसी कडी में जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को स्थायी तथा गिरफ्तारी वारंट तामिल करने के लिए निर्देश दिया गया। जिस तारतम्य में बस्तर जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में बहुत दिनो से फरार चल रहे वारंटीयों पर धड़पकड़ की कार्रवाई की गई है।
              बस्तर जिला के ऐसे अपराधी जो अपराध कारित कर, लम्बे समय से फरार चल रहे थे जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी या गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। ऐसे फरार स्थायी या गिरफ्तारी वारंटियो पर विशेष अभियान के तहत् धरपकड़ कार्रवाई किया गया है। जिसके अन्तर्गत बस्तर जिला के थाना कोतवाली- 5, थाना बोधघाट- 7, थाना नगरनार- 3, थाना परपा- 1, थाना बस्तर- 5, थाना भानपुरी- 2 और थाना कोडेनार- 2 कुल 25 वारंटियों को पता तलाश कर वारंट तामिल कर, संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। पूरी कार्रवाई में टीम बस्तर पुलिस की अहम भूमिका रही है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!