Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

मध्यप्रदेश के सीएम फेस को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का बयान, बताया कैसे तय होगा अगला मुख्यमंत्री

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ग्वालियर-चंबल संभाग में भाजपा नेताओं द्वारा पार्टी बदलने की खबरों के बीच अपनी प्रतिक्रिया दी है। शिवपुरी के कोलारस में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब पार्टी की विचारधारा पर व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा हावी होने लगती है तो लोग दल बदलते हैं और अब ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी। शिवपुरी जिले के कोलारस में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे थे। अपनी तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान शिवपुरी जिले में जन आशीर्वाद यात्रा ने शिवपुरी, कोलारस, पिछोर और करैरा में में भ्रमण किया। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी इसमें शामिल रहे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से जब पूछा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव जीतने पर भाजपा का सीएम कौन होगा तो विजयवर्गीय ने कहा कि आप अभी भाजपा को जिताइए। विधायक दल का नेता तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा और इसके अलावा वरिष्ठ नेतृत्व भी तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। वहीं विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा विधानसभा कैंडिडेट पर लगातार मंथन कर रही है। तीन-चार दिनों में हम दूसरी लिस्ट जारी कर देंगे। 25 सितंबर को बैठक होने वाली है। उसके बाद भी कई सीटों के उम्मीदवारों के नाम सामने आ जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी को कोई नहीं हरा सकता
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंडिया गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सभी अपने मतलब के लिए एक हुए हैं। इस गठबंधन का दल का हर नेता प्रधानमंत्री बनने का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि पहले एक दूसरे को गाली देते हैं। बाद में दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री पद के लिए एक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई नहीं हरा सकता, क्यों जनता उनके साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता दिल से पसंद करती है जनता ने उन्हें इस पद तक पहुंचाया है। गरीब जनता की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं, इसलिए वह जनता के दिलों में बसते हैं।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!