Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

दो लोक सेवा केन्द्रों को तहसीलदार ने किया शील, दर्ज भी होगी FIR पढ़िए पूरा मामला क्या है

मनेन्द्रगढ़/चिरमिरी/भरतपुर। जिले के भरतपुर तहसील के जनकपुर स्थित दो लोक सेवा केंद्रों को भरतपुर तहसीलदार ने सील कर दिया, दोनो के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
इस संबंध में तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया ने बताया कि दोनो लोक सेवा केंद्र के संचालक के विरूद्व शिकायत मिल रही थी कि शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से 10 से 15 गुणा ज्यादा राशि वसूली जा रही है साथ ही 1500-1500 में वोटर आईडी बनाकर बेचा जा रहा है। शिकायत यह भी मिल रही थी कि एसडीएम का फर्जी हस्ताक्षर भी किया जा रहा था। जबकि शासन द्वारा वोटर आईडी निःशुल्क मुहैया कराया जा रहा है। ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बाद लोक सेवा केंद्र एमसीबी जिलांगर्त ब्लॉक जनकपुर के अश्विनी शुक्ला और विपिन सिंह के केंद्रों को सील कर दिया गया है। इस कार्रवाई में कोटडोल तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त, हल्का पटवारी धनंजय वर्मा, हल्का पटवारी आशीष मिंज प्रमुख रूप से मौजूद थे।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!