Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, मुआवजा, एप्रोच रोड, स्ट्रीट लाइट समेत मूलभूत सुविधाओं को लेकर हंगामा

कोरबा। कोरबा में बिलासपुर से अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 में पाली के मुनगाडीह के नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने एनएच निर्माण में अधिग्रहित जमीन के मुआवजा, एप्रोच रोड, स्ट्रीट लाइट व अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। चक्काजाम से बिलासपुर से अम्बिकापुर मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई। सबसे ज्यादा बस यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं स्कूली बस भी काफी लंबे समय तक फंसा रही। लोग चक्का जाम से भारी परेशान भी रहे।
ग्रामीणों की माने तो पाली में एनएच 130 में अधिग्रहित जमीन तो प्रशासन ने ले लिया है लेकिन अब तक कई ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला है जिसके चलते काफी परेशान हैं। वहीं एप्रोच रोड नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्ट्रीट लाइट व अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग की जा रही है लेकिन अब तक किसी का ध्यान आकर्षित नहीं है। जिसके चलते मजबूरन उन्हें आज चक्का जाम करना पड़ा। चक्काजाम की सूचना पर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम और एनएच निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारियों के लिखित आश्वासन पर तीन घण्टे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर पर बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा। मुआवजा प्रकरण में जांच के बाद मुआवजा भी दे दिया जाएगा। फिलहाल तीन महीने का लिखित आश्वाशन दिया गया है। प्रशासन से चर्चा के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। वहीं चक्का जाम समाप्त होने के बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली वहीं सूचना पर पहुंची कटघोरा थाना पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों का आवागमन बहाल कराया।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!