बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले रागौल रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 12535/12536 लखनऊ-रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा 11 सितम्बर, 2023 से प्रदान की जा रही है। 11 सितम्बर, 2024 से लखनऊ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ का रागौल रेलवे स्टेशन में 17.16 बजे पहुचकर 17.18 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 12 सितम्बर, 2024 से रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ का रागौल रेलवे स्टेशन में 00.56 बजे पहुचकर 00.58 बजे रवाना होगी।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 749