Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

भरोसा हो तो कोई संकट नहीं टिक सकता, पीएम मोदी के संबोधन के साथ हुई G 20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत भारत में शुरू हुआ,

पीएम मोदी बोले- यह हम सभी के लिए एक साथ आगे बढ़ने का समय है

नई दिल्ली। आज से राजधानी दिल्ली में G 20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G 20 की शुरुआत होने से पहले मोरक्को में आए भूकंप में हुई कई लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।
           बता दें कि 10 सितंबर तक चलने वाले इस समिट के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेहमानों के स्वागत और उनकी सुरक्षा के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। इस खास सम्मेलन के दौरान दुनिया भर की नजरें भारत की ओर रहेंगी। वहीं, G 20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार (8 सितंबर) को भी विभिन्न देशों के जनप्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनाथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल हुए।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!