बलौदाबाजार।
भाटापारा की सब्जी मंडी में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग भड़क उठी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया और मंडी के अधिकांश हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि मंडी में रखे प्लास्टिक के बास्केट और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गई। घने धुएं के कारण आसपास का इलाका पूरी तरह काले गुबार में घिर गया। सूचना मिलते ही नगरपालिका भाटापारा और जिला मुख्यालय से दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल, नगरपालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
व्यापारियों के अनुसार आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के प्रयास में जुटी हुई है, जबकि प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।





