Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

6 नवंबर से रुक सकती है एलपीजी की होम डिलीवरी, वितरकों ने दी चेतावनी

रायपुर।

यदि आप घर पर एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। प्रदेशभर में गैस एजेंसी संचालकों ने कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो 6 नवंबर से सिलेंडर की होम डिलीवरी बंद कर दी जाएगी।  
एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल के डिस्ट्रीब्यूटर लंबे समय से कमीशन वृद्धि की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बढ़ते डीजल दाम, कर्मचारियों के वेतन और अन्य खर्चों के बावजूद कमीशन में कोई इजाफा नहीं हुआ है। इसी के विरोध में एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने तीन चरणों में आंदोलन का ऐलान किया है। पहले चरण में एजेंसी संचालक और स्टाफ काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। दूसरे चरण में 29 अक्टूबर को शाम 7 बजे राज्यभर के जिला मुख्यालयों में मशाल और मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा। तीसरे चरण में 6 नवंबर से नो मनी, नो इंडेंट नीति लागू की जाएगी — यानी जब तक कमीशन नहीं बढ़ता, तब तक ग्राहक से एडवांस राशि लेकर सिलेंडर बुकिंग नहीं की जाएगी। एसोसिएशन ने स्पष्ट कहा है कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी और होम डिलीवरी सेवा पूरी तरह बंद हो जाएगी। केवल रायपुर जिले में ही तीनों कंपनियों के करीब 3 लाख उपभोक्ता हैं, जिन पर इस निर्णय का सीधा असर पड़ेगा। राज्यभर में लाखों परिवारों को नवंबर के पहले सप्ताह में गैस की भारी किल्लत झेलनी पड़ सकती है।  

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!