रिपोर्ट@रफीक अहमद
कोरबा@कटघोरा। जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के कार्यक्रर्ता अपनी मांगों को लेकर लामबंद हो चकें है। कार्यक्रर्ताओं ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि प्रक्रिया पूर्ण कराकर किसानों के पूर्वजों से काबिज भूमि का किसानों को वन अधिकार पत्र दी जाए तथा जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा के सभी जनपद सदस्यों को 15वें वित्त की राशि को तत्काल बराबर मात्रा में बांटा जाए व चोटिया में स्थित टोल नाका में 60 किमी के दायरे के वाहनों का टोल टैक्स में छूट तत्काल प्रदान करने की मांग रखें है।
अपनी मांगों में यह भी रखी है कि रेल कॉरिडोर से प्रभावित शेष किसानों का बचा मुआवजे की राशि को जांच उपरांत तत्काल राशि दिलायें तथा रावा, नगोई, जटगा एवं मातिन, सासिन रेल्वे लाईन में पानी भराव को तत्काल निकासी कराएं तथा लेंगा से सेमरा जिल्दा परिवरित मार्ग तत्काल बनाया जाए। उपरोक्त समस्याओं का निराकरण गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ने 7 दिवस के अंदर कराने की मांग पुरी करें अन्यथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा जनपद पंचायत पोडी उपरोडा के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
