Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

श्रमिक संघों की हड़ताल से SECLके कोयला उत्पादन पर नहीं दिखा असर, पहली पाली में कल से ज्यादा उत्पादन व ज्यादा ओबीआर निष्कासन दर्ज

कोरबा। आज श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत हड़ताल में एसईसीएल के कर्मचारियों की उपस्थिति प्रभावित रही किंतु इससे कोयला उत्पादन व ओबीआर जैसे महत्वपूर्ण कार्य संचालन अप्रभावित रहे।
             कर्मचारियों की उपस्थिति पहली पाली में लगभग 51 प्रतिशत वहीं दूसरी पाली में 47 प्रतिशत रही। दूसरी पाली में कंपनी के 20 में से 19 खुली खदानें पूर्णतया या अंशतः प्रभावित रूप में कार्य करने लगी थी। दूसरी पाली में भूमिगत खदानों में लगभग एक तिहाई खदानें सामान्य वहीं एक तिहाई अंशतः प्रभावित रूप से कार्य कर रही थी और इस प्रकार दूसरी पाली में भी UG  माइंस में उपस्थिति ओसी की तुलना में कम रही।
उत्पादन पर असर नहीं
पहली पाली में कंपनी ने 87,197 टन कोयले का उत्पादन किया जो कि कल के पहली पाली के उत्पादन (85,419) से अधिक था। ओबीआर का निष्कासन 181970 मिलियन क्यूबिक मीटर रहा जो कल पहली पाली के 1,32,433 MCuM से अधिक है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!