रिपोर्ट@अंजन मुखर्जी की रिपोर्ट
चिरमिरी@लोकवार्ता 24 न्यूज डेस्क@@@ गत दिवस एमसीबी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मंजीत सिंह एवं डमरू रेड्डी के नेतृत्व में बड़ें संख्या में एमसीबी जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा नेशनल हेराल्ड मामलें में श्रीमती सोनिया गांधी व राहुल गांधी के आलावा अन्य कांग्रेस पार्टी नेताओं के खिलाफ ईडी के द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के खिलाफ चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान सभी वक्ताओं ने अपने-अपने उद्वबोधन में भाजपा सरकार के सीबीआई तथा ईडी के द्वारा कांग्रेस पार्टी के गांधी परिवार के सदस्यों को बदनाम करने की कोशिश को गलत बताया।
अपने उद्वबोधन में डमरू रेड्डी ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने करोड़ों रुपए की अपनी सम्पत्ति और उनके निजी मकान देश की जनता को दान किए थे जिसके मोल आज के दिन अरबों रुपए में है। ऐसे परिवार वालों के खिलाफ धन की हेराफेरी का केस दायर करना भाजपा का छोटी सोच को दर्शाता है जिसें देश की जनता ऐसे बातें कभी विश्वास नहीं कर रही है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड पेपर को स्वाधीनता सेनानियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू ने शुरू किया था जो संपूर्ण रूप से कांग्रेस पार्टी का अमानत है। जब भाजपा सरकार को गांधी परिवार को बदनाम करने का कोई भी रास्ता नहीं मिला तो नेशनल हेराल्ड को लेकर झूठी केस बनाकर गांधी परिवार और अन्य कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। जिस परिवार ने 48 हजार करोड़ रुपए देश की जनता को दान में दे दिया उस परिवार को किसी तरह की हेराफेरी का कोई सवाल नही पैदा नहीं होता है। भाजपा सरकार को इस तरह की गलत हरकत का जवाब देश की जनता देगी। इस धरना प्रर्दशन का सफल मंच का संचालन मंजीत सिंह ने की।
