Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

ईडी की छापेमरी पर सीएम ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- जितने छापे पड़ेंगे, उतनी बीजेपी की सीटें घटेंगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही वार-पलटवार के सिलसिले ने स्पीड पकड़ ली है। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने ईडी की रेड को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। सीएम बघेल ने इसको लेकर गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि उनकी सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है और जितने छापे पड़ेंगे, चुनाव में बीजेपी सीटें उतनी ही घटेंगी। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यही कोशिश हो रही है कि सरकार को किस तरह से दबाया जाए और बदनाम किया जाए। चाहे राजनेता हो या कार्यकर्ता हो या पार्टी का पदाधिकारी हो, अधिकारी या कर्मचारी हो। ये सिलसिला जुलाई 2020 से शुरू हुआ है। सीएम ने कहा कि झारखंड चुनाव में पूरी तरह से मात खाने के बाद बीजेपी ने इसकी शुरुआत की। आईटी ने रेड डाला। शराब घोटाला के नाम से प्रचारित किया गया। शराब घोटाला में 2019 और 2020 की कैग की रिपोर्ट आई और उसी के आधार पर उन्होंने जांच की। सीएम बघेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वे फिर ढाई साल चुप रहे। चुनाव जैसे आने वाले हैं ईडी सक्रिय हो गई।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!