Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700


कोरबा। इन दिनों कोरबा जिले में लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई कोरबा पुलिस के द्वारा कि जा रही है। इसी क्रम में अवैध कच्ची महुआ शराब बना कर बिक्री करने वाले सिंडिकेट पर कार्रवाई करने में उरगा पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है।
29 सिंतंबर 2024 को मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम चीतापाली, साजापानी पुलिस ने दबिश देते हुए शराब निर्माण करने वाले 6 भट्टी को ध्वस्त किया गया और 100 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा शराब बनाने की सामग्री को जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 619 प्रकरण में 7166 लीटर शराब जप्त की गई थी जो इस वर्ष आज तक 508 प्रकरण में कुल 8102 लीटर शराब जप्त की गई है। अवैध कारोबार पर कोरबा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

नाम आरोपी
(1) शिव कुमार डे पिता विमल कुमार डे उम्र 54 वर्ष निवासी इमलिडग्गू कोरबा
(2) सुरेश कुमार कँवर पिता पवन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी साजापानी

 

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!