Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना से मरीज हो रहे है लाभान्वित


रिपोर्ट@गौतम राज
कोरबा। एकाएक बारिश थमने के कारण मौसमी बिमारी से लोग काफी परेशान हो रहे है। हर एक घर में बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों में ईजाफा होते देखा जा सकता है। कोरबा शहर के आलावा दीपका, कटघोरा, बालको, बांकीमोगरा, पाली के आलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बिमारियों के मरीज काफी दिख रहे है। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिीनिक योजना लोगो मंे रामबाण साबित हो रहा है। इसी योजनांगर्त पाली विकासखंड अंतर्गत डूमरकछार में लोगो को इलाज के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर रखा गया। उपस्थित निःशुल्क शिविर में मरीजों को निःशुल्क दवाई भी दी गई। इस शिविर में मौसमी बिमारियों के मरीज ज्यादा मिले। उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर में आएं मरीजो को समझाईश देते बताएं भी कि बारिश के दिनों में पीने की पानी को उबालकर ईस्तेमाल करें, गरम व ताजा भोजन करें, सोते वक्त मच्छरदानी का उपयोग करें। घर के आसपास पानी एकत्रित ना होने दे जिससें की मच्छर, मक्खीं उत्पन्न हो सकें।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!