Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने कलेक्टर और एसडीएम पर प्रेस लगाया संगीन आरोप, जानिए क्या है मामला


  • रिपोर्ट@केजन साहू
    अंबागढ़ चौकी। विधायक भोलाराम साहू ने प्रेस कांफ्रेंस कर के प्रशासनिक अधिकारियों की सत्ता परिवर्तन होते ही इनके क्रियाकलाप और दोहरी नीति को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उजागर किया और भोलाराम साहू ने कहा 22 तारीख से विधानसभा सत्र की शुरुआत है और विधायक जनपद परिक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ बैठक कर समस्या जान कर समझ कर उनके निदान के लिए विधानसभा पटल में सत्ता सरकार का घ्यान आकर्षित कर क्षेत्र की ज्वलंत समस्या को अवगत करा सकें विधायक ने कई बार दूरभाष से मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एवं मोहला एसडीएम को अवगत किया गया पर आज तक विधायक की बात नहीं सुनी गई इसके बाद विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस कर शासन प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया स्वास्थ्य शिक्षा पानी बिजली किसानों की समस्या जुवां सट्टा शराब पर पुलिस विभाग पर जमकर हमला किया और कहा पूरे क्षेत्र के लोग बता रहे अगर तुरंत ठीक नहीं किया गया तो आन्दोलन किया जायेगा पूर्ववती कांग्रेस सरकार के समय जो मूलभूत विकास के लिए जो राशि आयी थी वो वापस हो गई भाजपा सरकार आते ही जिसके कारण विकास रुक गया एवं कृषि भूमि डायवर्सन में जो तकलीफ आ रही है नगर पंचायत में उसको विधानसभा पटल में रख कर निदान करने की कोशिश करेंगे विधायक ने कहा जब ये अधिकारी मेरी बात नहीं सुनते तो किसकी बात सुनेंगे मैं मुख्यमंत्री से एवं विभागीय मंत्री से शिकायत करूंगा कहे बाकी आम जनता का क्या हाल होगा ये कहा विधायक ने कहा अब बात होगी सीघे विधानसभा में मैं क्षेत्र के जनता के साथ खड़ा हु अब अघिकारी देख ले भाजपा सरकार के साथ खड़े है या जनता के साथ। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विधा ताम्रकार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रीतेश मेश्राम, पार्षद साधना सिंह, अशोक वर्मा, विजय यादव, मुकेश सिंहा, बिमला कलहारी, श्याम लाटा, मनीष साहू, नरेश यादव, गोलू खान,उदेराम साहू,बेनी साहू, राजू योगी उपस्थित थे।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!