Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

नए कानून से अवगत कराने कोरबी चैकी प्रभारी ने किया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन


कोरबा। कोरबी चैकी प्रभारी ने किया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। 1 जुलाई से सम्पूर्ण भारत में नए भारतीय कानूनों को लागू किया गया है। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम,जो 1 तारीख से पूरे देश में प्रवर्तन में आ चुका हैं, इस संबंध में जानकारी देने और लोगों को नए कानून विधियों से अवगत कराने कोरबी चैकी प्रभारी अफसर हुसैन खान, प्रधान आरक्षक चैन सिंह, मोहनलाल साहू, आरक्षक विषम नारंग, विक्रम सिंह उइके उपस्थित रहे। इस जागरूकता कार्यक्रम में में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जन प्रतिनिधि और मीडिया कर्मी भी शामिल हुए। परिचर्चा के दौरान वर्तमान में लागू होने वाले नए कानूनों की मूलभूत बातों से सभी को अवगत कराया गया और नए कानूनों में प्रार्थी को क्या अधिकार दिए गए हैं, महिला और बालको की सुरक्षा के लिए किए गए प्रावधानों, प्रचलित विधियों में हुए नवीन परिवर्तन और अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल संबंधी जो प्रावधान नवीन कानूनों में लागू किए गया हैं उनकी जानकारी दी गई। सरल भाषा में नवीन कानूनों के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!