रामनगर/मध्यप्रदेश। राम प्रसाद आयाम पिता दीन दयाल आयाम उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 06 बगरार थाना मरवाही जिला जीपीएम ने रिपोर्ट किया कि इसकी मोटर सायकल होण्डा ड्रिम नम्बर सीजी 10 ए०यू० 5513, जिसकी कीमत करीब 15000 रूपये की वाहन साप्ताहिक बाजार आमाडांड से चोरी हो गई है। उक्त रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क0 181/24 धारा 379 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
वहीं दुसरी ओर थाना रामनगर क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी की वृद्धि अधिक होने से पुलिस अधीक्षक अनूपपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं एसडीओपी कोतमा व अनूपपुर के द्वारा मोटर सायकल चोरी के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये थे जहां रामनगर पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में लगातार प्रयास की जा रही थी इसी दरम्यान 25 जून 2024 को मुखबिर के द्वारा मिला की एक व्यक्ति सी सेक्टर तिराहा के पास काले टी-शर्ट व लोवर पहने चोरी के गाडी मोटर सायकल बिक्री करने के फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा है जिसकी सूचना पुलिस उक्त व्यक्ति को पकडकर नाम पता पूछा गया जो अपना नाम विशम्भर सिंह पवार उर्फ गुलाब पिता नत्था सिहं पवार उम्र 29 वर्ष निवासी खोडरी थाना जैतपुर जिला शहडोल हाल वार्ड क्र० 13 चंदास टोला अनूपपुर थाना कोतवाली अनूपपुर (म०प्र०) का होना बताया, जिससे कड़ाई से पूछताछ की गई जो संदेही के द्वारा 28 फरवरी 2024 को बुधवारी बाजार राजनगर से मोटर सायकल क्र० एमपी 18 एमएम 6013, 15 मार्च 2024 को सी सेक्टर राजनगर से मोटर सायकल वाहन क्र० सीजी 10 पी 0143, 20 मार्च 2024 को बुधवारी बाजार राजनगर से वाहन क० एमपी 65 एमबी 6102, 17 अप्रैल 2024 को बुधवारी बाजार राजनगर से मोटर सायकल वाहन क्र० सीजी 04 एलसी 3436, 23 अप्रैल 24 को आमाडांड साप्ताहिक बाजार से मोटर सायकल वाहन क० सीजी 10 वाई 0307, 30 अपै्रल 24 को आमाडांड साप्ताहिक बाजार से मोटर सायकल वाहन क्र० सीजी 10 एयू 5513, 10 मई 2024 को न्यू डोला से मोटर सायकल क० सीजी 16 सीजे 5597 तथा जैतपुर क्षेत्र से वाहन क्र० एमपी 18 एमजे 0824 एवं मोटर सायकल एमपी 65 एमसी 3325, राजेन्द्रग्राम से वाहन क्र० एमपी 65 एमडी 8828 को चोरी करना बताया तथा चोरी किये गये मोटर सायकल वाहन क० एमपी 18 एमएम 6013 एवं वाहन क्र० सीजी 10 वाय 0307 को घनश्याम बैगा निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर को 10000 रूपये व 5000 रूपये में बेचना बताया तथा अन्य मोटर सायकल को अपने घर के पीछे तम्बू में छिपाकर रखना बताया है।
इस प्रकार थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 100/24, 88ध्24,106/24, 254ध्24,256/24, 257/24 धारा 379 ता.हि. में कुल 7 प्रकरणो में 7 वाहनो को तथा 3 वाहन को धारा 102 जाफौ में कुल 10 वाहन कीमती करीबन दो लाख रूपये को 25 जून 2024 को जप्त किया गया तथा आरोपीगण विशम्भर सिंह पवार उर्फ गुलाब पिता नत्था सिहं पवार उम्र 29 वर्ष निवासी खोडरी थाना जैतपुर जिला शहडोल हाल वार्ड क्र० 13 चंदास टोला अनूपपुर थाना कोतवाली अनूपपुर एवं घनश्याम बैगा उर्फ दादी पिता प्रेमलाल बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती वार्ड क्र0 13 अनूपपुर को 25 जून 2024 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से अन्य चोरी की गाडिया बरामद हो सकती है। जो माननीय न्यायालय से आरोपियों का पीआर प्राप्त कर अन्य चोरी की गाडियो के सम्बंध में पूछताछ की जाती है। इस प्रकार थाना रामनगर पुलिस के द्वारा कुल 10 वाहन कीमती करीबन दो लाख रूपये को दो आरोपीगणो से जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा व अनूपपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक उमेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अशोक सिंह, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, सनत द्विवेदी, श्याम शुक्ला, निरंजन खलखो, योगेन्द्र मिश्रा, बसन्त कोल, आरक्षक मनोज उपाध्याय, अनुराग सिंह, अनुराग भार्गव, राहुल प्रजापति, विनोद व चालक रिन्कू गोले तथा थाना कोतवाली अनूपपुर के प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर व फुनगा चौकी के आरक्षक राकेश कनासे एवं सायबर सेल अनूपपुर का सराहनीय योगदान है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा मोटर सायकल बरामदगी कार्रवाई में उपरोक्त समस्त पुलिस बल को सराहनीय कार्य किये जाने पर पुरूस्कृत किया गया।
