Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

इजरायली सेना ने दिखाई दरिंदगी, घायल फिलिस्तीनी को जीप के बोनट पर बांधकर कराई परेड


येरुशलम। गाजा शहर के दो अलग-अलग इलाकों में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 42 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इस बीच इजरायली रक्षा बलों की दरिंदगी और हैवानियत सामने आ रही है। इजराइली सैनिकों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक शहर जेनिन में छापेमारी के दौरान एक घायल फलस्तीनी व्यक्ति को सैन्य जीप से बांध दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक जेनिन निवासी को एक सैन्य जीप के बोनट पर बंधा हुआ दिखाया गया है। जीप एक संकरी गली से गुजर रही है। सेना ने कहा कि वांछित संदिग्धों को पकड़ने के लिए शुरू किए गए ‘आतंकवाद विरोधी अभियान’ के दौरान फलस्तीनी घायल हो गया। इजरायली रक्षा बलों की दरिंदगी वाले वीडियो की समाचार एजेंसी एजेंसी फ्रांस-प्रेस (एएफपी) ने पुष्टि की है। एजेंसी का कहना है कि वीडियो में दिख रहा शख्स फलस्तीनी युवक मुजाहिद आजमी है, उसे एक जीप के बोनट पर बांधकर घुमाते हुए देखा जा सकता है। जीप दो एंबुलेंस को पार करते हुए आगे बढ़ते दिखाई दे रही है। सेना ने एक बयान में कहा कि सैनिकों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के दौरान एक संदिग्ध घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया। बयान में कहा गया, “आदेशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए संदिग्ध को एक वाहन के ऊपर बांधकर सेना द्वारा ले जाया गया। घटना के वीडियो में सेना का आचरण आईडीएफ के मूल्यों के अनुरूप नहीं है।”

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!