Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

37 सदस्यीय छग म्यू थाई दल रवाना, रायपुर से सर्वाधिक 16 खिलाड़ी व बस्तर से 11 तथा बालोद से 3 खिलाड़ी शामिल होंगे

दल में 30 खिलाड़ी और 07 अधिकारी शामिल, बालोद का शुभम प्रो नाईट फाइट में भाग लेगा।
चयनित 30 खिलाड़ी IOC राष्ट्रीय म्यू थाई चैपियनशिप 25-30 मई 2024 गुवाहाटी (असम) में भाग लेंगे।
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) से मान्यता प्राप्त संस्था IFMA की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया UMAI के तत्वावधान में ऑल असम एमेच्योर म्यू थाई एसोसिएशन द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक -बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय म्यू थाई चैपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 25 से 30 मई 2024 तक लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (LNIPE) तेपेसिया, सोनापुर, गुवाहाटी (असम) में किया जा रहा है।
इस राष्ट्रीय म्यू थाई चैपियनशिप में रायपुर जिले से सर्वाधिक 16 खिलाड़ी (08 बालिका और 08 बालक) भाग ले रहे हैं। कु टिकेश्वरी साहू, कु पल्लवी साहू, कु रिया जंघेल, कु मंजू साहू, कु मानसी तांडी, कु दिव्या अग्रवाल, कु समिधा अग्रवाल, कु तोशी पाण्डेय, राजकुमार निर्मलकर, घृतेश साहू, जय कुमार, आर्यन पटेल, प्रवीण कुमार जायसवाल, सुभान्श मानिकपुरी, अर्चित केशरवानी और भवजोत सिंह।
          उल्लेखनीय हैं कि कुल 30 म्यू थाई खिलाड़ी (17 बालक, 13 बालिकायें) छ ग म्यू थाई दल में स्थान बनाने में कामयाब रहे जो गुवाहाटी जा रहे हैं जो 08-09, 10-11, 12-13, 14-15, 16-17, 17-23 – 23 वर्ष के अलग अलग वजन वर्ग में भाग लेंगे। बस्तर से 11 (7 बालक, 04 बालिका) खिलाड़ी छग दल में स्थान बनाने में कामयाब रहे। विवान बाजपेयी, एलेक्स कुमार, वेदान्त श्रीवास, पुष्कल जैन, युवराज सिंह, शौर्य वर्धन जैन, आलोक कुमार गोयल, कु सुरभि यादव, कु अन्वी जैन, कु सानीका मिश्रा, कु सोनाली कुशवाहा, वही बालोद से 3 (2 बालक, 1 बालिका) खिलाड़ी क्रमशः कृष्णा मंडावी, शुभम कुमार निषाद और कु वाणी छग राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
            उल्लेखनीय है कि बालोद का शुभम कुमार निषाद प्रो नाईट फाइट में -51 kg में अपना जौहर दिखायेगा। यदि वह फाइनल जीतता है तो ₹10000 की ईनामी राशि का हकदार होगा। दल में राज्य म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू (बालोद) और महासचिव अनीस मेमन (रायपुर) आम सभा मे राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय निर्णायक के रूप में अमन यादव (रायपुर) कार्य करेंगे, कोच मैनेजर का दायित्व कु प्रणिता मेश्राम (रायपुर), अब्दुल मोईन, कु पुष्पांजलि नाग और राजेन्द्र सिंह राजपूत (तीनों बस्तर) निभाएंगे। आरक्षण मिलने के आधार पर अलग अलग जिलों के खिलाड़ी अलग अलग दल में अलग अलग ट्रेन आदि से गुवाहाटी रवाना हो रहे हैं बालोद दल गीतांजलि एक्सप्रेस से, रायपुर दल दुरन्तो एक्सप्रेस और हावड़ा मुंबई मेल से तथा बस्तर दल जगदलपुर से आज कलकत्ता हेतू रवाना हुआ जहाँ से अपनी कनेक्टिंग ट्रैन से गुवाहाटी रवाना होंगे।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!