Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

कई वारदातों में शामिल इनामी नक्सली एनकांउटर में ढेर

सुकमा। छत्तीसगढ के सुकमा जिले में शनिवार को पुलिस के साथ मुठभेड में 16 मामलों में वांछित और एक लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया। एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड पोलमपल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंजारपारा गांव के पास जंगल में सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई, जहां पुलिस का एक दल नक्सल विरोधी अभियान चला रहा था। उन्होंने बताया कि तोलनाई, तेतराई, बंजारपाडा और अरलमपल्ली गांवों के जंगलों में 15-20 कैडरों के साथ माओवादियों की कोंटा एरिया कमेटी के सचिव वेट्टी मंगडू और एरिया कमांडिंग इन चीफ हितेश समेत वरिष्ठ माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार रात अभियान शुरू किया गया था। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड 20 से 25 मिनट तक चली जिसके बाद माओवादी घने जंगलों में भाग निकले। उन्होंने बताया कि मुठभेड स्थल पर तलाशी के दौरान पुलिस दल ने एक माओवादी का शव, थूथन लोड करने वाली एक बंदूक, एक टिफिन बम, जिलेटिन की तीन छडें, एक आईईडी, दो तार, माओवादियों की एक वर्दी और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद कीं। उन्होंने बताया कि 35 वर्षीय नक्सली दुधी हुंगा माओवादियों की कोंटा एरिया कमेटी में आरपीसी (रिवोल्यूशनरी पीपुल्स कमेटी) के मिलिशिया कमांडर के तौर पर सक्रिय था। अधिकारी ने बताया कि हुंगा सुकमा जिले के तीन पुलिस थानों में दर्ज 16 मामलों में वांछित था और उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था। इस घटना के साथ ही इस साल अब तक राज्य में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेडों में 105 माओवादी मारे जा चुके हैं। 10 मई को बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में 12 माओवादी मारे गए थे, जबकि 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा से लगे जंगल में तीन महिलाओं सहित 10 माओवादी मारे गए थे। राज्य के कांकेर जिले में 16 अप्रैल को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में 29 नक्सली मारे गए थे।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!