कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में नियोजित समस्त नियमित व अनियमित संयंत्र-कर्मियों को मताधिकार के महत्व से परिचित कराते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (उत्पा.) संजय शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन एवं दबाव में आए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश देते हुए वर्तमान लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण में 7 मई 2024 को कोरबा संसदीय क्षेत्र में होने वाले आम चुनाव में सहभागी बनकर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने की शपथ दिलाई गई।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 172