शहडोल। अवैध रेत का ट्रैक्टर पकड़ने गए एएसआई महेंद्र बागरी को ट्रैक्टर से कुचला, मौके पर हुई मौत। आरोपी ट्रेक्टर चालक गिरफ्तार, एएसआई महेंद्र बागरी अपने दो अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वारंटी पकड़ने गए थे। इसी दौरान सामने से अवैध रेत का ट्रेक्टर लेकर आ रहे ट्रेक्टर को रोका, ट्रेक्टर चालक गाड़ी से कूदकर भागा और ट्रेक्टर एएसआई पर चढ़ा जिससें की एएसआई की मौंके पर ही हुई मौत हो गई। उसके बाद क्षेत्र में एएसआई के मौत के बाद हड़कंप मच गया। ज्ञात हो कि हाल में ही अवैध रेत के उत्खनन की कार्रवाई करने गए पटवारी को रेत माफियाओ ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी उक्त घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र की थीं। यह दुसरा घटना को अंजाम रेत माफियाओं ने दी है।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 204