Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

अगर कांग्रेंस की सरकार बनती है तो युवाओं व बेरोजगारों के लिए खुलेंगे रोजगार के दरवाजे

चिरमिरी के डोमानहिल स्थित अमरकुंज मैदान में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका
गांधी की लाखों लोगो के बीच आमसभा संपन्न
रिपोर्ट/अंजन मुखर्जी
चिरमिरी। दोपहर करीब एक बजे कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा का आगमन डोमनहील ग्राउंड में श्रीमती ज्योत्स्ना महन्त की पक्ष में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्स्ना महन्त, पूर्व विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, पुर्व विधायक गुलाब कमरों, पुर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, वरिष्ठ वकील रमेश सिंह एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी गण मंच पर उपस्थित रहे। इस सभा का आयोजन कांग्रेस एमसीबी जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, सुभाष कश्यप, बलदेव दास, पूर्व महापौर डमरू रेड्डी जैसे कर्मठ, जुझारू और इमानदार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।

झलकियां ब्रेकिंग चिरमिरी से बड़ी खबर
1 चिरमिरी में कांग्रेंस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने विशाल आमसभा को संबोधित करते
हुई युवाओं से क्या कहीं और देखें कांग्रेंस की ये बड़ी वादा खुद को स्वावलंबी बनाने के
लिए सरकारी नौकरी चाहिए यह युवाओं को तय करना पड़ेगा।
2 कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही खाली पड़े तीस लाख सरकारी पदों पर युवाओं को नौकरियां
देगी। जिसमें पचास प्रतिशत नौकरियां महिलाओं के लिए संरक्षित होंगे।

सभास्थल पर लगाया गया कुर्सी के अलावा हजारों के संख्या में लोग श्रीमती प्रियंका जी का एक झलक पाने को आतुर दिखे।
श्रीमती प्रियंका सबसे पहले भगवान जगन्नाथ की जयकारा लगाते विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहीं की मुझे जब रायपुर से चिरमिरी हेलीकॉप्टर से आने में चालीस मिनट से ज्यादा समय लगा तो यहां के लोगों को मात्र एक रेलगाड़ी से आने जाने में कितना समय लगता होगा ? अगर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो नया ट्रेन की शुरुआत करेंगे। उन्होंने आगे विशाल जनसभा को संबाधित करती हुई यह भी कहीं की यह भी जानकारी दी कि कांग्रेस पार्टी की मेनूफेस्टो में पांच न्याय ओर पच्चीस गारंटी में युवाओं को पांच किलो मुफ्त चावल चाहिए या खुद को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकारी नौकरी चाहिए यह युवाओं को तय करना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही खाली पड़े तीस लाख सरकारी पदों पर युवाओं को नौकरियां देगी। जिसमें पचास प्रतिशत नौकरियां महिलाओं के लिए संरक्षित होंगे। उन्होंने आगे यह भी कहीं की जब कोरोना की टीका सरकार के तरफ से लगाया जा रहा था तब कार्ड में मोदी जी का फोटो दिखता था पर जबसे टीका कंपनी के द्वारा विदेशों के कोर्ट में यह स्वीकार किया गया है कि इस टीका से इंसानों की अचानक दिल के दौरें या दिमागी दौरें से मौत भी हो सकता है, तब से कार्ड्स में उनका तस्वीर गायब है और यह बात का भी सबुत है कि वही टीका बनाने वाले कंपनी भाजपा के नाम से करोड़ों रुपए की इलेक्टोरल ब्रॉड खरीदा था। लोगों को वोट देने से पहले उस पार्टी की नीयत को भली-भांति जांचें और पूर्ण भरोसा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील जनताओं से की।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!