लोकवार्ता 24 न्यूज डाॅट काॅम डेस्क
कोरबा। जिले के कुसमुंडा थाना निवासी पांच साल से लापता न्यूज एंकर के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही मामले का खुलासा पुलिस द्वारा किया जायेगा।
ज्ञात हो कि सलमा शहर के न्यूज चैनल में न्यूज एंकर के पद पर पदस्थ थी जो पांच साल से अचानक लापता हो गई थी जिसकी सूचना उसके परिजनों द्वारा पुलिस में दर्ज कराई थी, मामले में तत्कालीन पुलिस अधिकारियों ने अपनी ओर पूछताछ करने की कार्रवाई कर तलाश कर रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। इसी दौरान हाल ही में दर्री थाने में प्रोबेस्नरी आईपीएस की पदस्थापना हुई पद संभालते ही प्रोबेस्नर अफसर ने पुराने मामले की फाइल खोलना शुरू की तो सलमा के पांच साल से लापता होने की फाइल भी खुली जिस पर जांच पड़ताल बाद पुलिस कल इस मामले में दो आरोपी को पकड़ा है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि कुसमुंड़ा निवासी जिम संचालक साहू नामक युवक मृतक सलमा के नाम से करीब 5 लाख का बैंक से ऋृण लिया हुआ था उसके बाद से ही वह युवक का भी फरार होना बताया जा रहा है।
