जगदलपुर। बस्तर जिले में लगातार नक्सलियों से लोहा लेते, नक्सलियों के द्वारा वाहन को उड़ाने, जवानों के साथ मुठभेड़ आदि का वीडियो काफी वायरल होते हुए तो देखा होगा, लेकिन इस बार आदिवासी गीत में महिला कमांडो के थिरकने का वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन यह वीडियो किस जगह का है अब तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि नक्सली क्षेत्रों में जवान समय- समय पर नक्सलियों के साथ होने वाले मुठभेड़ में गोलियों का सामना करने के साथ ही अपनी जिंदगी देश के प्रति न्योछावर करते हुए देखा जाता है, इन नक्सलियों से अब कुछ समय से महिला कमांडो भी जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर नक्सलियों के क्षेत्रों में घुस उनपर ताबड़तोड़ प्रहार भी कर रहे हैं इन महिला कमांडो के द्वारा परिवार से दूर होकर बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित जंगल में तैनात महिला फाइटर्स का एक डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
