Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

घटिया भोजन को लेकर सड़क उतरे छात्र, घंटो लगा रहा जाम, अधिकारी अनजान

जगदलपुर। धरमपुर में स्थित एकलव्य आदर्श विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र घटिया भोजन से लेकर अन्य मांगों को लेकर सड़क पर बैठे हैं। छात्रों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन की जानकारी लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधीक्षक से लेकर चपरासी तक के ऊपर कार्रवाई किए जाने की बात सामने आई है।
         एकलव्य आदर्श विद्यालय धरमपुरा नंबर-1 के छात्रों ने बताया कि पिछले साल भर से यहां पढ़ने वाले बच्चों को कच्ची दाल से लेकर गीला खाना, कच्ची सब्जी आदि परोसा जाता था। इस बात को लेकर अधीक्षक, प्रिंसिपल आदि को कई बार पत्र के साथ ही मौखिक रूप जानकारी दी गई। लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते कर्मचारियों के हौसले बुलंद हो गए। खाना सही नहीं मिलने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होने की वजह से छात्र अपने-अपने घर चले जाते और कुछ दिन वापस लौटकर फिर पढ़ाई करते और घटिया मजबूरी में घटिया भोजन खाते। वहीं, कुछ छात्रों ने बताया कि मीनू चार्ट होने के बाद भी वहां पर कुछ नहीं दिया जाता था। खाना की शिकायत करने पर प्रिंसिपल उनकी बातों को नजर अंदाज कर देते थे। इसके अलावा चपरासी छात्रों को ताना मारते थे कि अगर अच्छा खाना खाना है तो घर से किसी को लेकर आओ और बनवा के खाओ। इसके अलावा प्रिंसिपल के द्वारा यह भी कहा जाता था कि अगर इस बात को लेकर शिकायत करोगे तो टीसी काट दिया जाएगा, तुम्हारी मांगों को सुनने वाला कोई भी नहीं है। इस मामले की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे एसी अमित भाटिया ने कहा कि बच्चों की थाली से चोरी बर्दास्त नहीं होगी। सभी भृत्य को वहां से हटाकर नए भृत्य को लाया जाएगा। प्रिंसिपल पर विभागीय जांच शुरू कर दी जाएगी। व्यवस्थाओं में सुधार होगा, जांच खाना पूर्ति नहीं होगी।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!