Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

डीजल चोरी करने वाले गिरोह का फर्दाफाश, गिरोह के पांच मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों द्वारा जिले के हाईवे रोड में खडी ट्रेलर गाडियों को बनाते थे निशाना

कोरबा पुलिस व सायबर सेल टीम की संयुक्त कार्रवाई की।
कोरबा। कटघोरा निवासी श्रीकांत अग्रवाल राईसमिल कारखाना एरिया ने थाना में एक लिखित आवेदन शिकायत दर्ज कराया था कि ट्रेलर को ड्रायवर धनीराम पटेल हेल्फर सिवा उक्त ट्रेलर में चांवल लोड कर कटघोरा से करीबन 11ः00 बजे रायपुर के लिये निकला था कि रात्रि करीबन ढ़ाई बजे ट्रेलर का रस्सी खुल जाने से नेशनल हाईवे गोपालपुर घाट ओव्हर ब्रिज के पास उक्त टेªेलर को खडी करके रस्सी को ड्रायवर धनीराम पटेल तथा हेल्फर के द्वारा रस्सी को बांध रहे थे उसी समय पीछे तरफ से एक बिना नंबर सफेद स्कार्पियों वाहन में बैठकर तीन-चार अज्ञात व्यक्ति आये ड्रायवर व हेल्फर को डरा धमका कर ट्रेलर की डीजल टंकी की लॉक को तोडकर जबरदस्ती 250 लीटर डीजल को लूट कर सभी स्कार्पियों वाहन में पाली की ओर भाग गये जहां पुलिस ने चार अलग-अलग टीम तैयार कर घेराबंदी कर संदेही आरोपी नीला राम कुर्रे निवासी बगडबरी, थाना बालौदा, जिला जांजगीर चापा, को पूछताछ करने पर अपने साथी संजय कुमार कुर्रे, प्रवीणकुमार कुर्रे, संदीप डहरिया, सुक कुमार उर्फ भीम, सुनील कैवर्त तथा अन्य के साथ घटना दिनांक को अपनी स्कार्पियों क्रमांक सीजी 12 बीके 5380 में योजना बनाकर एनएच 130 गोपालपुर ओव्हर ब्रिज के पास उक्त ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेबी 9361 के ड्रायवर को तथा हेल्फर को डरा धमका कर नकली पिस्टल दिखाकर 250 लीटर लूटना तथा उक्त डीजल को राजा बाबू रत्नाकर तथा अनुज कुर्रे के पास बेचना बताया। आरोपी नीला राम कुर्रे के निशानदेही पर ग्राम बगडबरी खिसोरा, करहीडीह, परसाही, बाना, दबिश दिया गया जहां से आरोपी संजय कुर्रे पिता वेदप्रकाश कुर्रे तथा प्रवीण कुमार कुर्रे निवासी बिरगहनी, थाना बालौदा जिला जांजगीर चांपा, से पूछताछ करने पर घूम-घूमकर चोरी व लूट करके उक्त स्कार्पियों में लोड कर परसाही एवं करहीडीह निवासी के पास बेचना बताये तीनों आरोपियों के पास से 250 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग के स्कार्पियों क्रमांक सीजी 12 बीके 5380 पाना, रॉड नुकीलानुमा पाईप तथा घटना में उपयोग एक डुप्लीकेट पिस्टलनुमा बंदूक जप्त किया गया है। तथा चोरी लूट के डीजल खरीद दार आरोपी अनुज कुर्रे पिता जानकी प्रसाद कुर्रे निवासी करहीडीह थाना बलौदा से 11 नग 35 लीटर वाले डिब्बा में भरा कुल 300 लीटर डीजल, 6 नग ड्रम, 02 नग छोटा ड्रम, 25 नग खाली 35 लीटर वाली, खाली जरीकेन एक टुल्लू पंप डीजल निकलने में उपयोग दो नग बाल्टी, तथा राजा बाबू रत्नाकर पिता तामेष्वर प्रसाद उम्र 25 साल निवासी परसाही बाना से 8 नग 35-35 लीटर में भरा 250 लीटर, दो नग पाईप को जप्त किया गया है।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!