Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

रोलआउट मैनेजर द्वारा सड़क दुर्घटना की ऑनलाइन एंट्री हेतु बनाए गए मोबाइल एप आई रेड की दी गई जानकारी

ऐप का मुख्य उद्देश्य होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा दुर्घटना में आहत व्यक्तियों को क्लेम सेटलमेंट प्रदान करना है।
जशपुरनगर। जिला रोलआउट मैनेजर शशिकांत नायक, एनआईसी जशपुर तथा जिला यातायात विभाग के द्वारा थाना मनोरा के थाना प्रभारी आभास मिंज तथा विवेचक रवीन्द्र एक्का सहित अन्य विवेचकों को सड़क दुर्घटना की ऑनलाइन एंट्री हेतु बनाए गए मोबाइल एप आई रेड की घटना स्थल पर संपूर्ण जानकारी दी गई। एंट्री हेतु विगत घटित सड़क दुर्घटना का विश्लेषण कर मोबाइल एप में प्रविष्टि किया गया।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय तथा एनआईसी मद्रास द्वारा विकसित इस मोबाइल एप में आगामी सभी सड़क दुर्घटनाओं की प्रविष्टि को जायेगी। इस एप का मुख्य उद्देश्य होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा दुर्घटना में आहत व्यक्तियों को क्लेम सेटलमेंट प्रदान करना है। इस एप में पुलिस विभाग के अलावा ट्रांसपोर्ट, हाईवे, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा, न्यायालय, अभियोजन, इंश्योरेंस, तथा मोटर ट्रिब्यूनल विभाग भी शामिल हैं और सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण पता कर संबंधित सुधार कार्य भी प्रारंभ हो चुका है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!