Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

रामनगरी से आए अक्षत कलश पात्र, सीतामणी से निकलेगी शोभायात्रा

कोरबा| अयोध्या में रामजन्म भूमि पर निर्मित हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विभिन्न आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर हिंदू समाज कर रहा है। इस श्रृंखला में लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए अयोध्या में पूजित अक्षत और अन्य सामाग्री देश भर में भिजवाई जा रही है। इस अक्षत के माध्यम से लोगों को श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। अयोध्या से औद्योगिक नगरी कोरबा में अक्षत कलश 1 दिसंबर को पहुंच रही है। इस अवसर पर अक्षत स्वागत शोभायात्रा 1 दिसंबर को सायं 5 बजे श्रीराम जानकी मंदिर सीतामणी से प्रारंभ होगी। इसके लिए वृहद तैयारी की गई है।
           शुक्रवार को यह कार्यक्रम कोरबा नगर में होगा। शोभायात्रा के साथ दुपहिया और अन्य गाड़ियों में लोग होंगे। आकर्षक कलश में अक्षत होंगेए जिनका विभिन्न स्थानों पर पूजन और दर्शन होगा। सीतामणी चौराहा, सप्तदेव मंदिर, पुराना बस स्टैंड, रेलवे क्रासिंग, पेट्रोल पंप, सुनालिया नहर पुल, ट्रांसपोर्ट नगर चौक इन सभी स्थानों पर पूजन, दर्शन व स्वागत किया जाएगा। सीएसईबी चौराहा स्थित गायत्री शक्तिपीठ पहुंचकर स्वागत शोभायात्रा का समापन होगा और यहां पर अक्षत पात्र को शक्तिपीठ में स्थापित किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि सेवा महोत्स्व समिति कोरबा द्वारा शहरवासियों को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने आग्रह किया गया है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!