कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान रेंज के ग्राम पनगवा गांव में करेंट के चपेट में आने के कारण एक दतैल हाथी की मौत हो गई। जिससें की वन अमला में हड़कंप मच गई। हाथी की मौत की खबर आग की तरह फैल गई, वहीं दुसरी ओर कटघोरा वनमंडल के अधिकारी भी खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे।
तनेरा जलके रेंज के डिप्टी रेंजर अनिल कश्यप ने पनगवा बैगापारा खंजरपार में एक हाथी की मौत होने की जानकारी।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 236