रायपुर। ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) छत्तीसगढ़ द्वारा 7 नवंबर को भारत द्वारा फिलिस्तीन में शांति के लिए तुरंत युद्ध विराम प्रयास करने बाबत एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को ईमेल के माध्यम से भेजा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले एक महीना से जारी गाजा में इजरायल के बर्बर हमले पर हम लोग गहरी चिंता जाहिर करते हैं। इस हमले मे अभी तक कम से कम 10000 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है जिसमें 4000 से अधिक बच्चें शामिल हैं। हमास को रोकने के नाम पर इजरायल गाजा में नागरिक ठिकानों, स्कूलों, अस्पतालों, आवासीय क्षेत्रों, शरणार्थी शिविरों, मस्जिदों, चर्चो पर लगातार बमबारी कर रहा है। इजरायल द्वारा गाजा मंे पानी एवं बिजली रोक देने से मानवीय संकट पैदा हो गया है।
ज्ञापन में भारत से तमाम राजनयिक कदमों का उपयोग करते हुए निम्न मांग किया गया है कि गाजा में तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम लागू करो तथा वेस्ट बैंक के साथ शत्रुतापूर्ण व्यवहार बंद किया जाय। गाजा में आवश्यक वस्तुओं जैसे पानी, भोजन, ईंधन तथा मेडिकल सेवाओं की आपूर्ति पर लगी रोक तुरंत हटाओ। सभी राजनीतिक बंदियों तथा हमास व इजरायल सभी बंधकों को तुरंत रिहा करे। फिलीस्तीन में इजरायल के अवैध विस्तार पर रोक लगाए।
