बस्तर। बीजापुर में सोमवार को मांझीगुड़ा स्थित गारमेंट फैक्ट्री में आग लग गई। आग की खबर से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया की इस आगजनी की घटना को शरारती तत्वों द्वारा अंजाम दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
20 लाख के कपड़े जलकर हुए खाक
एसपी आजनेय वार्ष्णेय ने बताया की इस घटना में लगभग 20 लाख रुपये की कीमत तक के कपड़े जलकर राख हो गए। हालांकि फैक्ट्री के अंदर रखी मशीनें सुरक्षित हैं और इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 874