कोरबा। जिले के रजगामार चौकी क्षेत्रांगर्त ग्राम डूमरडीह मुख्य मार्ग के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद उसके छोटे-छोटे तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। शराब के नशे में धुत बाइक सवार दुपहिया वाहन में जा रहे पति-पत्नी को ठोकर मार दी जिससे पति की मौत हो गई। मृतक का नाम मोनू सिंह है, जो मूल रुप से राजस्थान का निवासी है और परिवार समेत घूम-घूमकर देश के कोने-कोने में टेंट लगाकर जड़ी-बुटी का व्यवसाय किया करता था। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल मोनू पत्नी और बच्चों के साथ कोरबा की तरफ जा रहा था इसी दौरान अज्ञात बाइक सवारों ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल मोनू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक व उसका परिवार मूल रुप से राजस्थान का रहने वाला है। मृतक की पत्नी कश्मीरी सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद उसके और तीनों बच्चों के ऊपर भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है उसका पति एकमात्र कमाने वाला था अब उसकी मौत के बाद वह कहां जाए और क्या करे। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
