कांकेर। जिला क्षेत्र में नक्सल अभियान के तहत डीआरजी, बीएसएऊ की टीम अंतागढ़ क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकली थी। तभी सुबह करीब 7 से 8 बजे के मध्य पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिससे जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। वहीं जवानों की टीम ने नक्सल कैंप को ध्वस्त किया है और सर्चिंग की कार्रवाई जारी है।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 479