Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

जिले के संयुक्त पुलिस टीम ने 44,17298 का फटाका जप्त की

कोरबा। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अवैध गतिविधियों व अवैध विस्फोटक पदार्थ पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश सभी थानों व चौकी दी है। इसी कड़ी में कोरबा जिले के साइबर सेल, सिविल लाइन रामपुर एवं मानिकपुर की संयुक्त टीम द्वारा 30 अक्टूबर 2023 को अवैध फटाका भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने में सफलता मिली है। 30 अक्टूबर 2023 को पुलिस को सुचना मिली कि दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रिहायसी इलाके में अमृतलाल गुप्ता अपने एवं अपने साथियों का फटाके का अवैध भण्डारण करके रखा है जो आम नागरिकों के लिए खतरा हो सकता है। इस सूचना पर पुलिस ने संयुक्त टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई करते हुए दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आरोपी के तीन अलग-अलग ठिकानो से 4417298 कीमती के अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न फटाका को बरामद किया गया। पटाखा को अलग-अलग 83 कार्टून में रखा गया था जिसे जप्त कर धारा 9 (बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!