Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

भाजपा नेता की समझाइश पर रेशम यादव ने मारी पलटी..कटघोरा से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी सपूरन कुलदीप बनाये गए

कोरबा| जनता कांग्रेस छतीसगढ़ को कटघोरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी चयन करने में काफी माथा पच्ची करनी पड़ी। कल तक श्रमिक यूनियन एचएमएस के नेता रेशमलाल यादव जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़ने को तैयार थे किंतु आज उन्होंने लड़ने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा हैं कि जिला भाजपा के एक नेता की समझाइस पर अपना इरादा बदला हैं। यादव का झुकाव भाजपा की ओर शुरू से रहा हैं और उनका पुत्र अनूप यादव दीपका भाजपा संगठन में पदाधिकारी हैं। ऐसी स्थिति में यादव चुनाव लड़ते तो निश्चित ही यहां भाजपा प्रत्याशी को नुकसान होता क्योंकि यादव कांग्रेस का कम भाजपा का ज्यादा वोट काटते।
           कटघोरा सीट से सबसे पहले जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अमित जोगी के चुनाव लड़ने की हवा उड़ी थी इसके बाद ऋचा जोगी के नाम की भी चर्चा थी कि वे अकलतरा के साथ कटघोरा सीट से चुनाव लड़ेगी।जोगी कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर काफी माथा पच्ची हो रही थी, इस बीच श्रमिक नेता रेशमलाल यादव का नाम कटघोरा सीट से लगभग फ़ाइनल हो चुका था। प्रवेश के बाद रेशम को जनता कांग्रेस छतीसगढ़ कोरबा के कार्यलय में जोगी कांग्रेस नेताओं ने गुलाबी गमझा पहना कर चुनाव लड़ने की बधाई भी दी जिसकी तस्वीर भी समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में आई।इस अवसर पर जोगी कांग्रेस के नेता पवन अग्रवाल, दीपनारायण सोनी, वैभव शर्मा अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।इस बात की भनक कोरबा जिला भाजपा के नेताओं को लगते ही उन्होंने रेशम यादव से सम्पर्क कर उन्हें समझाया लेकिन रेशम भाजपा नेता विकास महतो की समझाइस पर चुनाव न लड़ने का फैसला लिया. ऐसी स्थिति में जोगी कांग्रेस को भुविस्थापित आंदोलन से जुड़े नेता सपूरन कुलदीप को चुनावी जंग में उतारना पड़ा। कुलदीप का नाम कटघोरा सीट के लिए घोषित कर दिया गया हैं।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!