Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

सांप केरल से कोरबा पहुंचा, जानिए फिर क्या हुआ ?

कोरबा। अब तक आपने लोगों को ही ट्रेन में सफर करते देखा और सुना होगा। लेकिन सांप केरल से ट्रेन में यात्रा करते हुए केरल से कोरबा पहुंच गया। केरल के यशवंतपुर से कोरबा के बीच चलने वाली यशवंतपुर में एक्सप्रेस में अति दुर्लभ प्रजाति का ग्रीन वाईन स्नैक कोरबा पहुंच गया। ट्रेन के एक बोगी में सांप की मौजूदगी से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। यात्रियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। तत्काल मदद के लिए सर्पमित्रों को फोन किया गया। मौके पर पहुंचे सर्पमित्र राजू बर्मन ने सांप का रेस्क्यु किया तब जाकर यात्रियों के साथ ही रेल प्रबंधन ने राहत की सांस ली। स्नैक कैचर राजू कुमार ने बताया कि उसे फोन पर जानकारी मिली कि यशवंतपुर ट्रेन में एक सांप निकला हुआ है इसके बाद हड़कप मच गया है। जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि विलुप्त प्रजाति का ग्रीन वाइन स्नैक है जो अधिकतर केरल में पाया जाता है छत्तीसगढ़ में बहुत कम देखने को मिलता है अधिकांश हरे-भरे और जंगल वाले क्षेत्र में इस सांप को देखा जा सकता है। स्नेक कैचर राजू ने यह भी बताया कि यह सांप अक्सर बहुत कम लोगों को काटता है और काटने के बाद सूजन और बुखार आ जाता है लोगों की मौत नहीं होती छोटे बच्चों को काटने पर मामला गंभीर हो सकता है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!