कोरबा/चैतमा। मो0 गुफरान की रिपोर्ट @ इन दिनों कोरबा जिला की शासकीय भूमि अवैध कब्जा धारियों के हाथ में समाते जा रहा है। इससें अछूता अब उपनगरीय क्षेत्र भी नहीं है। एक ऐसा ही मामला पाली ब्लॉक के चैतमा से खबर निकल कर आ रही है कि चैतमा में शासकीय भूमि को बहारी व्यक्तियों को बेंचा जा रहा है इसकी सुध ना तो राजस्व विभाग को है और ना ही तहसीलदार को प्रशासन की चुप्पी का फायदा उठाते हुए चैतमा निवासी एक महिला अपने पिता के द्वारा किया गया बेजा कब्जा को टुकड़े-टुकड़े में बेचा गया है। वर्तमान में शासकीय योजनाओं के तहत आवास स्वीकृति उक्त महिला के नाम से हुआ है। अतिरिक्त शासकीय भूमि जो रोड़ से लगा हुआ भूमि है। उस पर जबरदस्ती कॉलम खोदकर महिला द्वारा मकान बनाया जा रहा है। जबकि उक्त जगह को सार्वजनिक कार्य हेतु आरक्षित है। पंचायत के द्वारा ऐसे सैकड़ों घर व बिल्डिंग चैतमा में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया गया है। जिसकी सुध राजस्व विभाग नहीं ले रही है। यहीं हाल रहा तो एक दिन ऐसा आऐगा जब प्रशासन को ही शासकीय कार्य हेतु भूमि खोजने पर भी नहीं मिलेगा। स्थानीय जनों ने शासकीय भूमि पर खरीद फरोख्त पर लगाम लगाने की मांग प्रशासन से की है।
