कोरबा। गत 3 अक्टूबर की रात्रि राधासागर तालाब किनारे हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर, हनुमान की मूर्ति के उपर लगे लगभग 100 ग्राम चांदी के छत्र को चोरो ने पार कर दिया था जिसकी शिकायत गिरधारी अग्रवाल ने इस घटना की जानकारी कटघोरा थाना को दी, जहां कटघोरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 391/2023 धारा 457, 380, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व कर चोरो की पतासाजी में जुट गई।
कटघोरा पुलिस जिला के उच्च अधिकारियों के मार्ग दर्शन पर आरोपी सुनील रात्रे पिता भुवनलाल उम्र 38 साल निवासी मेलाग्राउंड तहसीलभाठा कटघोरा व तरूण कुमार राठौर पिता कन्हैयालाल उम्र 32 साल निवासी टिंगीपुर कटघोरा थाना के पास से चोरी गई चांदी की छत्र के टुकडों जप्त कर विधिवित् कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 637