बस्तर संभागीय ब्यूरो चीफ जिया कुरैशी की रिपोर्ट
जगदलपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में शहर में डीजे संचालको के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत् की जा रही है।
ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर में 4 अक्टूबर 2023 के रात्रि में गायत्री पेट्रोल पंप के सामने दलपत सागर एवं दलपत सागर के सामने मेनरोड में अलग-अलग 4 वाहनो में धुमाल सेट स्पीटकर, बाक्स, एम्ली फायर, बडे बाक्स लगाकर बहुत अत्यधिक तेज ध्वनि में फिल्मी गाना बजाया जा रहा है, जिससे आसपास के रहवासियों को ध्वनि प्रदुषण होकर व्यधान होकर असुविधा थी। पुलिस को सूचना दिया गया। जिस पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, सूचना तस्दीक हेतु मौके पर रवाना किया गया। टीम द्वारा मौके पर पहॅुच कर, प्राप्त सूचना अनुसार दलपत सागर के सामने मेन रोड में अलग-अलग 04 वाहनो में धुमाल सेट साउण्ड सिस्टम बजाने वाले मुख्य व्यक्तियो से पुछताछ करने पर अपना नाम आदर्श यादव, अनिकेत देषलहरे दोनो निवासी जगदलपुर तथा ब्यास नारायण साहू निवासी पलारी जिला बालोद, आकाश पटेल निवासी सुभाष वार्ड कांकेर का रहने वाले बताये। अनावेदको का कृत्य धारा 03, 05, 15 कोलाहल अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से अनावेदकों के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत् कार्रवाई कर, अनावेदको से 4 नग वाहन के साउण्ड सिस्टम एम्लीफायर 5 नग, बॉक्स 28 नग, स्पीकर 58 नग, लाईट 8 नग, सारपी लाईट 5 पेटी, बेस 12 नग, टाप 8 नग एवं जनरेटर 4 नग को जप्त किया गया। अनावेदको के खिलाफ इस्तांगाशा तैयार कर, माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
