Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

स्कूटी व ट्रक के पार्ट्स चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, क्षेत्र अंतर्गत हुए चोरी के दो मामलों का हुआ खुलासा

कोरबा। एक ही रात को दो अलग-अलग क्षेत्र के दुकानों का ताला तोडकर चोरी करने के मामलें में कोरबा पुलिस ने तीन आरोपियों को पकडत्रने में सफलता हासिल की है।
                   ज्ञात हो कि 26 सितंबर की मध्य रात्रि टीपी नगर बायपास रोड़ स्थित एरन टेªडर्स से आटो पार्टस दुकान का ताला तोड़कर ट्रक का कमानी पट्टा और लोहे का कछुआ पार्टस चोरी की गई थी। जिसकी शिकायत मामन चंद्र अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जहां पुलिस ने अपराध क्रमांक 428/ धारा 457, 380 दर्ज किया था वहीं दुसरी ओर उसी रात को टीपी नगर बायपास रोड में केरला होटल के पास बीएल इंजीनियरिंग दुकान का ताला तोड़कर चोरो के द्वारा संजय प्रधान के स्कूटी क्रमांक सीजी 12 एएम1531 को चोरी कर लिया था। संजय प्रधान के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 429/23 धारा 457, 380 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
              उपरोक्त दोनों प्रकरणों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया शहर में हो रहे आए दिन चोरी के मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा रॉबिंसन गुड़िया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइन कोरबा निरीक्षक मृत्युंजय पांडे तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल को सख्त एवं त्वरित कार्रवाई का निर्देश प्राप्त हुआ था। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने मातहत स्टाफ प्रधान आरक्षक अमरौतीन कुर्रे, आरक्षक विजय बंजारे, मनोज यादव, देवनारायण कुर्रे के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध करने के महज 24 घंटे के भीतर 3 आरोपीगण को पकड़कर पूछताछ किया गया, जिनके द्वारा उपरोक्त दोनों प्रकरणों का जुर्म घटित करना स्वीकार करते हुए चोरी किया स्कूटी एवं ट्रक में इस्तेमाल होने वाला पुराना कमानी पट्टा एक नग एवं लोहे का पार्ट्स कछुआ को चोरी करना बताया है। जिनके निशान देही पर दोनों प्रार्थियों के छोड़ी गई मशरूका को 100 प्रतिशत जप्त कर वजाप्ता शुमार किया गया है तथा पकड़े गए आरोपीगण को 28 सितंबर 2023 को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं न्यायालय आदेश से जिला जेल कोरबा दाखिल किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

01) शेख असलम पिता शेख मुख्तार उम्र 26 वर्ष निवासी संजय नगर तालाब पार
कोतवाली जिला कोरबा
02) आकाश चौहान उर्फ मोटू पिता स्वर्गीय कदमलाल चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी
सरगबुंदिया थाना उरगा जिला

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!