Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

जिला जेल में गिरा गाज, जेल में 242 कैदी थे मौजूद, जेल में एक बड़ा हादसा होने से टला, और जानिए क्या घटी घटना

कोरबा। कोरबा के जिला जेल में आकाशीय बिजली गिरी है। तड़ित चालक नहीं होने के कारण जेल के 20 सीसी टीव्ही कैमरे और एक टीवी खराब हो गया। इतना ही नहीं जेल परिसर में मौजूद दो पेड़ भी जल गए। जेल प्रबंधन नुकसान का सर्वे करा रहा है। तड़ित चालक के लिए लोक निर्माण विभाग से प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है, जिसे स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। कोरबा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बरसात के कारण आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिससे जान माल का नुकसान भी हो रहा है। जेल में वज्रपात होने से प्रबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

जेल में मौजूद थे 242 कैदी
जेल अधीक्षक ने बताया कि तड़ित चालक नहीं होने के कारण बिजली गिरने का सीधा प्रभाव जेल में लगे उपकरणों पर पड़ रहा है। कोरबा जेलर विज्ञानंद सिंह ने बताया कि जिला जेल में करीब 242 बंदी मौजूद हैं। इस लिहाज से जेल में तड़ित चालक का होना बेहद जरुरी है। तड़ित चालक नहीं होने से खतरा जेल परिसर मे हर साल बिजली गिरती है। लिहाजा यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस लिहाज से जेल प्रबंधन ने लोक निर्माण विभाग को तड़ित चालक का प्रस्ताव बनाने को कहा कि जिसके बाद उसकी स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!