Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

एक भृत्य ऐसा भी जो कभी स्कूल गया ही नहीं, वरिष्ठता सूची जारी होने के बाद चौंके शिक्षक, जानिए पूरा मामला क्या है

नियुक्ति तिथि से बीईओ ऑफिस में है पदस्थ
कोरबा। बीईओ कार्यालय कोरबा वरिष्ठता सूची से लेकर शिक्षको से अटैच को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने का एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
इस मामले के अनुसार कोरबा बीईओ दफ्तर में भृत्य के रूप में कार्यरत् किरण कुमार राज की भर्ती वर्ष 2018 में हुई थी, भर्ती के वक्त उसे रूमगडा में पदस्थ किया गया था लेकिन उक्त भृत्य ने स्कूल में कभी भी ज्वांयनिग नही दी, इस संबंध में शिक्षकों को भी जानकारी नहीं थी जब भी स्कूल के शिक्षक भृत्य की मांग करते तो शिक्षा विभाग यही कहता रहा की स्वीपर से काम कराओ। स्कूल को कभी भृत्य की सुविधा नहीं मिली आज तक उक्त भृत्य बीईओ कार्यालय में पदस्थ है। शिक्षको को इसके विषय में जानकारी तब मिली जब भृत्य की वरिष्ठता सूची जारी हुई तब उनको पता चला की उनके स्कूल में भृत्य की पोस्टिंग 2018 से है और उन्हें गुमराह किया जा रहा था। इस पूरे मामले में यह सवाल उठता है की जब भर्ती हुई थी भृत्य की तब उसको स्कूल क्यों नही भेजा गया सीधे बीईओ कार्यालय में कैसे पोस्टिंग दे दी गई ?

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!