काहिरा। सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल आरएसएएफ के संघर्ष के बीच रविवार को राजधानी खार्तूम के एक बाजार में ड्रोन से हमला किया गया। इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि 36 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों को बशीर यूनिवर्सिटी के अस्पताल में कराया भर्ती
फिलहाल सभी घायलों को सूडान के बशीर यूनिवर्सिटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि रविवार के ड्रोन हमले के पीछे कौन सा पक्ष शामिल है।
रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ रहा हमले का दायरा
15 अप्रैल से सूडान में शुरू हुए गृह युद्ध के बाद नागरिकों की मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। हमले का दायरा अब रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ता जा रहा है। यहां अप्रैल से ही सेना और अर्धसैनिक बल के बीच सत्ता पर नियंत्रण के लिए संघर्ष जारी है।
4,000 से अधिक लोगों की मौत हुई
यूएन के अगस्त के आंकड़ों के अनुसार, सेना और आरएसएफ के संघर्ष में 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। गृह युद्ध ने बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापित होने पर बाध्य कर दिया है। हिंसा के कारण लगभग 71 लाख लोग घर छोड़ चुके हैं। 11 लाख लोगों ने विदेशों में शरण ली है और लाखों लोग देश के भीतर ही दूसरी जगह रह रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के अनुसार, सूडान में अप्रैल के बाद से शुरू हुए गृह युद्ध के कारण हालत काफी बिगड़े हैं। अप्रैल के बाद से शरणार्थियों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। ये संख्या 7.1 मिलियन तक पहुंच गई है। जबकि 1.1 मिलियन शरणार्थियों ने पड़ोसी देशों में शरण ली है।
