Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ का सराहनीय कार्य सदैव करती आ रही है लोगो को इनसें प्रेरणा लेना चाहिए -महापौर

कोरबा। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आम मतदाताओं को जागरूक करने हेतु दिशा निर्देश का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने मतदाताओं के लिए पंपलेट छपवा कर समाचार पत्रों के माध्यम से वितरण कर सराहनीय कार्य किया है। इससे अधिक से अधिक मतदाता नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने में मतदाताओं को लाभ मिलेगा।
             छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अखबार वितरक संघ ने हैंड बिल छपवा कर दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से घर-घर तक मतदाता जागरूकता अभियान में एक कड़ी के रूप में कार्य करते हुए आम मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने, संशोधन आदि से संबंधित मतदाताओं को जागृत करने हेतु हैंड बिल के माध्यम से कोरबा शहर में अभियान चलाया गया है।

 

इस अभियान का शुभारंभ नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की। इस अवसर कोरब नगरपालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने उपस्थित अखबार वितरकों व मार्निंग वॉक में निकले जनों के समक्ष टीपी नगर में शुभारंभ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ छोटे-छोट आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज करता है। काम कोर्ठ छोटा बड़ा नहीं होता लगन और निष्ठापूर्वक करना चाहिए जो छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ करते आ रहा है। इनसे बेराजगार युवकों को कुछ सिखनी चाहिए। महापौर ने छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्यों की भूरि-भूरि प्रंशसा भी की। इस मौकें पर सिंह मोटर ड्राइविंग संस्थान के डायरेक्टर बीएन सिंह, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया सहित मॉर्निंग वॉक में निकले गण्यमान्य नागरिकों के उपस्थिति में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ द्वारा पंपलेट छपवाकर दैनिक समाचार पत्रों माध्यम से वितरित किया गया जिसकी सराहना महापौर सहित उपस्थित गण्यमान्य नागरिकों ने किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के पदाधिकारी सर्वश्री लक्ष्मी राठौर, जय नेताम, रामा सिंह, तपेश्वर राठौर, अनिल गिरी, रायसिंह, राजकुमार पटेल, बंटी कश्यप, कृष्णा निर्मलकर, दिलबाग सिंह, दिलीप यादव, विल्सन लाल, हर्ष नेताम, सुदीश गिरी, गोविंद देवांगन, सुनील साहू, बजरंग यादव, ओंकार, दीपक आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!