Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

कोरबा विधानसभा, प्रत्याशी बदले जानें की केवल अफवाह

नरेन्द्र मेहता की रिपोर्ट
कोरबा। कोरबा विधानसभा के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन को प्रत्याशी धोषित कर दिया हैं।जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की धोषणा नहीं हुई हैं लेकिन यह मानकर चला जा रहा हैं कि लगतार तीन बार के विजेता राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को ही कांग्रेस अपना प्रत्याशी धोषित करेंगी। जब से लखन प्रत्याशी धोषित हुए हैं उनका लगातार जनसंपर्क जारी हैं। भाजपा टिकट के अन्य दावेदार भी लखन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर फिलहाल चल रहे हैं। लोकसभा चुनाव की बात, करें तो कांग्रेस को कोरबा विधानसभा से भाजपा की अपेक्षा कृत कम वोट मिलते है किन्तु विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा पर भारी पड़ती हैं। मतलब साफ है कि भाजपा के अंदर ही कहीं न कहीं कमजोरी हैं जो अपने पार्टी वोटर को विधानसभा चुनाव के वक्त नहीं संभाल पाती. इस वजह लगातार भाजपा यहां से विधानसभा का चुनाव हार रही हैं। हर बार की तरह ही इस बार भी कहा जा रहा हैं भाजपा काफी सतर्क हैं और पार्टी विरोधी गतिविधियों की शंका मात्र से ही भाजपा तत्काल एक्शन लेगी। यहां इस बात का भी बड़ा महत्व होगा कि लखन का चुनाव संचालन कैसा होगा क्योंकि कांग्रेस की चुनावी रणनीति पिछले चुनावों में तो काफी मजबूत रही हैं. लोग खुलकर तो नहीं लेकिन दबी जबान में यह जरूर कहते हैं कि इस बार भाजपा ने सही प्रत्याशी को मैदान में उतारा हैं बस भाजपाई संगठित रहे। बता दे कि एक तरफ तो लखन देवांगन भाजपा का झंडा लिए जनसंपर्क कर रहे हैं तो दूसरी तरफ शहर में इस बात की चर्चा जोरों पर हैं कि भाजपा कोरबा सहित दो तीन विधानसभा के प्रत्याशी बदल सकती हैं। यह मात्र अफवाह ही लगती हैं क्योंकि ऐसा होने से भाजपा को ज्यादा नुकसान हो सकता हैं।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!