Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

कटघोरा में ब्लॉक स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर शुरू

कोरबा। आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन और जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर प्रदीप जैन के मार्गदर्शन में 2 सिंतबर 23 दिन शनिवार को स्पेशलाइज्ड थैरेपी सेंटर सीएचसी कटघोरा में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर रखा गया था, यह शिविर सुबह 9 बजे से शुरू हो गया। ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला में कटघोरा शहर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए अभी तक करीब 413 मरीजों का पंजीयन हुआ, तत्पश्चात उनके विभिन्न रोगों के उपचार के लिए निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधि दी गई। 20 मरीजों का आयुर्वेद पंजकर्म पद्धति द्वारा गंभीर बीमारियों का थैरेपी से इलाज किया गया और सभी मरीज को काढ़ा पिलाया गया। इस मौके पर ड्यूटी में लगे आयुष स्वास्थ्य मेला प्रभारी डॉ. डीएन पटेल, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहा मिंज, डॉ. पुष्प लता, डॉ. सदानंद गिरी, डॉ. रवि राय, फार्मासिस्ट खिलावन सिंह पैकरा, फार्मासिस्ट अहमद खान, सत्य नारायण निराला, संजय कंवर, सरस्वती राठिया, शेख रिजवान, सुमन केवट, लक्ष्मण सिंह कंवर समस्त पंजकर्म सहायक (महिला, पुरुष), औषधालय सेवक, एवम समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!